Excel Cell and Reference

दोस्तों नमस्कार, इस पोस्ट का माध्यम से आप एक्सेल के सेल और सेल रेफेरेंसिंग के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे, जिसमे आप जानेंगे सेल क्या होता है, सेल को कैसे एड्रेस करते है, फार्मूला में डॉलर ($) का उपयोग सेल के साथ क्यों, कब और कैसे करना है। What is Cell in Excel (एक्सेल में सेल क्या होता है?) एक्सेल वर्कशीट के अंदर Row और Column के Intersection से बने एक ब्लॉक के सेल कहते है, हम ऐसे भी कह सकते है की Row और Column से मिलकर ही एक सेल बनता है। एक्सेल के अंदर हर एक सेल का अपना एक यूनिक एड्रेस होता है जिसे हम किसी भी फार्मूला या फंक्शन के अंदर यूज़ करते है। जब भी कोई डाटा स्टोर करना होता है, इसी सेल के अंदर स्टोर किया जाता है। निचे दिए गए चित्र में एक्सेल वर्कशीट के एक Row और Column से बनते हुए सेल को हाईलाइट किया गया है, जिसमे Row 5 और Column C है, और ये दोनों जहाँ क्रॉस कर रहे है वो एक सेल है जिसका एड्रेस C5 है। What is Cell Reference (सेल रिफरेन्स क्या होता है ?) सेल रिफरेन्स का मतलब है कि...